
भास्कर ब्यूरो
परतावल, महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के सियरहीभार गांव में मंगलवार की रात आरसीबी और पंजाब के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी की जीत के बाद सियरहीभार गांव के एक चाय की दुकान पर जश्न मनाया जा रहा था। इसी दौरान अफजल पुत्र जैश और अहमद पुत्र तौगन के बीच मारपीट शुरू हो गया।
धीरे धीरे दोनों परिवारों के लोग पहुंच गए और जमकर मारपीट शुरू हो गया। विवाद को शांत कराने पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग कौसर को धक्का लगने से गंभीर चोटें आईं हैं। परिजन उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्जन भर लोगों को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में फिरोज की तहरीर पर अहमद, इरफान, छोटू व राशिद तथा रमजान की तहरीर पर जुबेर, फिरोज, अफजल, मोहम्मद जैश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा एक पक्ष के मुबारक अली, अहमद रजा, इरफान खान, रमजान खान, नियामतुल्लाह, तबारक खान, तौगान अली व दुसरे पक्ष के मोहम्मद जैश, अफजल खां, फिरोज खां, जुबेद खां, मोहम्मद सफीक का शांति भंग में चालान किया गया है।