Maharajganj : सीएचसी परतावल में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

भास्कर ब्यूरो

Partawal, Maharajganj : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत ब्लड डोनेशन कैंप एवं बृहद स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, युवा नेता प्रेमशंकर सिंह उर्फ निर्भय सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक पटेल, उमेश गुप्ता, अंगद गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

मेले में किशोर-किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं की जांच के साथ ही पोषण पर विशेष परामर्श दिया गया। इसके अतिरिक्त टीबी मरीजों की जांच तथा कुष्ठ रोगियों की स्क्रीनिंग भी की गई।ब्लड डोनेशन कैंप में कुल 12 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इनमें चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल, स्वास्थ्य कर्मी संजीव सिंह, चंद्रभूषण, एएनएम मिंटू व कंचन, गार्ड अनिकेत तथा वालंटियर रविंद्र त्रिपाठी, रामजतन चौहान, बृजेश सिंह, उदयभान, हिमांशु और डबलू शामिल रहे।इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. अखिलेश यादव एवं डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कैंप व मेले का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मेले में कुल 578 लोगों की जांच की गई और सभी का ऑनलाइन पंजीकरण भी संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें