
Brijmanganj, Maharajganj : विकास खंड बृजमनगंज की ग्राम सभा सौरहा में बुधवार को एसआईआर की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं एसआईआर के जिला प्रभारी ओपी यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) और पदाधिकारी अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाताओं को फॉर्म-6 भरवाने में मदद करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के वोट काटना चाहती है।
उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर किसी मतदाता का वोट नहीं कटने दिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कार्यकर्ता सड़क पर भी उतरेंगे।
मुख्य अतिथि ओपी यादव ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर छूटे हुए मतदाताओं के फॉर्म भरवाने और शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
इस दौरान अमित चौबे, मदन गोपाल यादव, अरविंद यादव, पूर्व प्रधान राजदेव यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।










