
महराजगंज: स्थानीय पदाधिकारी निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर महराजगंज से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य विधान परिषद सीपी चंद ने कल 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। उन्होंने अपने मुलाकात के दौरान जनपद के विभिन्न समस्याओं के साथ ही साथ घुघली विकासखंड के गांव की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग किया।
चंद ने मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद के सभी विकास खंड एवं किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा और कहा कि आप जैसे न्यायप्रिय मुख्यमंत्री से आमजन की बहुत उम्मीदें हैं।चूंकि आप जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सदैव मुखर रहे हैं। प्राथमिकता के आधार पर आप किसानों, गरीबों एवं दबे कुचले लोगों की समस्याओं समाधान में आप को सदैव रुचि रही है। ऐसे में आम लोगों की आप से अपेक्षाएं बहुत हैं।
मुख्यमंत्री ने गंभीरतापूर्वक उनकी बातों को सुना और उन्हें यह आश्वासन दिया कि जो भी जनहित की समस्याएं हैं, उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण हर हाल में होगा। उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख गोला अरुण चंद भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/
IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/