Maharajganj : बाइक और बैट्री रिक्शा की टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Maharajganj : बृजमनगंज–फरेंदा मार्ग पर जहलीपुर के पास सोमवार की सुबह बैट्री रिक्शा और बाइक की टक्कर में बाइक चालक, उसके पीछे बैठा युवक और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।

इस मामले में उपनिरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि आरिफ अंसारी निवासी ग्राम सौरहा और छात्र अंकित कुमार निवासी शेखपुर अपनी बाइक से आ रहे थे। इसी दौरान फरेंदा मार्ग पर जहलीपुर के पास उनकी बाइक एक बैट्री रिक्शा से टकरा गई। टक्कर में रिक्शा चालक नाथू गुप्ता निवासी रत्तुपुर, बाइक चालक आरिफ अंसारी और अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें