महराजगंज : बिना मान्यता संचालित विद्यालयों पर बीईओ की बड़ी कार्रवाई, क्षेत्र में मचा हड़कंप

कोल्हू ,महराजगंज। शासन के निर्देश पर लक्ष्मीपुर क्षेत्र में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पिंगल प्रसाद राणा ने बिना मान्यता संचालित स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए कई विद्यालयों पर छापेमारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराने का आदेश जारी किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध विद्यालयों में हड़कंप मच गया है।

बीईओ पिंगल प्रसाद राणा ने बताया समरधीरा ,सिंहपुर थरौली, राजमंदिर खुर्द आदि में संचालित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 6 विद्यालयों से संबंधित मान्यता के कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किये जा सके। जिस पर इन सभी संस्थानों को तत्काल बंद करने का नोटिस जारी किया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में किसी भी प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालय को संचालित करने के लिए मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य है। शासन के आदेशों के अनुपालन में सभी अवैध विद्यालयों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि विद्यालयों का संचालन बंद नहीं किया गया तो संबंधित प्रबंधकों के विरुद्ध प्रत्येक दिन ₹10,000 का जुर्माना लगाया जाएगा तथा उच्चाधिकारियों को कार्रवाई की संस्तुति भेजी जाएगी। साथ ही, ऐसे विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को जारी किए गए प्रमाण पत्र, अंक पत्र आदि सभी दस्तावेज अमान्य माने जाएंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी की इस कड़ी कार्रवाई से शिक्षा क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई है। वहीं, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों के नामांकन से पूर्व विद्यालय की मान्यता की जांच अवश्य कर लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे