महराजगंज : बरवाराजा गांव में 57 ग्रामीणों के बने आयुष्मान कार्ड, जानकारी के अभाव में छूटे कई पात्र लोग

महराजगंज। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सालाना 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज मिल सके। इसी क्रम में मिठौरा ब्लॉक के बरवाराजा ग्राम सभा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर आयोजित कर 57 ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग की एएनएम नीलम यादव ने बताया कि गांव में कार्यरत दो आशा कार्यकर्ताओं द्वारा समय पर सूचना न दिए जाने के कारण कई पात्र ग्रामीण योजना से वंचित रह गए। उन्होंने बताया कि बनाए गए 57 कार्डों में से 13 कार्ड पुराने लाभार्थी सूची के आधार पर और 44 कार्ड नई सूची के पात्र लोगों के बनाए गए हैं।

ग्राम विकास अधिकारी अशोक निगम ने जानकारी दी कि यह योजना विशेष रूप से गरीब और वंचित वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अगली बार व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ा जाएगा, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।

इस अवसर पर पंचायत सहायक रूमा भारती, एएनएम नीलम यादव, संगिनी पुनिता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता गुलशन खातून सहित अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहे।

गांव के लोगों ने मांग की है कि ऐसे शिविरों की सूचना पहले से दी जाए और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाए, ताकि हर पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…