महराजगंज : सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार का तबादला

महराजगंज। जिले में अपने तैनाती से ही चर्चित रहे सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें मुख्यालय अटैच किया गया है। यह कार्रवाई महाकुंभ के के लिए अस्थाई बस स्टैंड न बनाने और स्वीकृत 10 लाख रुपए की धनराशि के गबन के आरोपों के कारण की गई है।इसके साथ ही विभागीय जांच भी जारी है।शासन के निर्देश पर उप परिवहन आयुक्त वाराणसी भीमसेन और आरटीओ गोरखपुर की टीम ने महराजगंज कार्यालय का निरीक्षण किया। टीम ने दस्तावेजों की जांच की। प्रारंभिक जांच में वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं।जांच में पाया गया कि बस स्टैंड के लिए आवंटित धनराशि का कोई उपयोग नहीं किया गया। स्थल पर कोई निर्माण कार्य भी नहीं हुआ। टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों में गड़बड़ियां मिलीं। अब महराजगंज में सिद्धार्थनगर एआरटीओ को नई जिम्मेदारी दी गई है। कार्यालय में जांच जारी है। विभागीय अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

कागज़ों में बनाया गया था अस्थाई बस स्टेशन,इस मामले में चल रही जांच

जिले के लिए शासन अस्थाई बस स्टेशन निर्माण और महाकुंभ यात्रियों के सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख का बजट दिया था उसमें यात्रियों के ठहरने, बैठने के लिए, जलपान कराने के लिए कहा गया था, लेकिन टेंट, न बैठने की व्यवस्था, न रैन बसेरा और न ही जलपान की व्यवस्था हुई। मऊपाकड़ प्राइवेट बस स्टैंड, निचलौल रोड पर ये सभी व्यवस्थाएं करने के दावे खोखले साबित हो गए।
इस खर्च के लिए शासन से 30 मार्च 2025 को 10 लाख की धनराशि ट्रेजरी ऑफिस में फर्जी बिल वाउचर पेशकर रकम भुगतान कराने का दावा है।आसपास के लोगों को यहां पर अस्थाई बस स्टेशन बनने की जानकारी तक नहीं है। दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान सक्सेना नगर में अस्थाई बस स्टेशन बनाया गया था, लेकिन लोगों के मुताबिक यहां कोई व्यवस्था नहीं थी।शिकायत होने के बाद जांच करने के लिए अधिकारी आने वाले थे तो एक दिन पहले ही रात में सभी व्यवस्था की जा रही थीं। इसका आसपास के लोगों ने वीडियो भी बनाया है।फोटो संग्रहित करने के लिए पूरी सीन बनाया जा रहा था। यात्री से लेकर बस, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था और टेंट आदि मंगाया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे