- भास्कर ब्यूरो
- स्टिंग ऑपरेशन में हुआ परिवहन कार्यालय महराजगंज में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा
महराजगंज। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार भ्रष्ट सरकारी अफसरों और कर्मचारियों के विरुद्ध जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ,लेकिन इस जनपद में एआरटीओ कार्यालय जो उधार के अधिकारियों से संचालित हो रहा हैं में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। पूर्व के एआरटीओ के भ्रष्टाचार की परत कुंभ मेला के बाद खुलने पर उनका स्थानांतरण हों जाने के बाद सिद्धार्थनगर जनपद के एआरटीओ को यहां पर अटैच किया गया है जो सप्ताह में 3 दिन आकर कार्यों को संपादित कर रहे है, और अपनी ईमानदारी का ढिंढोरा भी पीट रहे हैं। यही हाल यहां पर तैनात आराई का भी है, जो कुशीनगर में तैनात हैं और अपने मनमर्जी से आते जाते रहते हैं।
ऐसे में उधार के अधिकारियों के बदौलत चल रहे एआटीओ कार्यालय में तैनात शिवरतन लाल नामक वरिष्ठ सहायक द्वारा जनता से लगातार वसूली किया जा रहा है जिसका विडियो खुब वॉयरल हो रहा है जिसमें साफ साफ देखा जा सकता है कि वह अपने सीट पर खुलेआम आफताब नामक प्राइवेट दलाल को बैठाकर शासकीय कार्य करवा जा रहा है।मामला स्टीग ऑपरेशन के दौरान एक वीडियो में आप साफ साफ देख सकते हैं कि आफताब नामक यह दलाल किस प्रकार से जनता के फाइलों का खुद से निस्तारण किए जा रहा है।
यह वही आफताब नामक दलाल है जो कि निरुद्ध वाहनों को छोड़ने, पंजीयन सम्बंधित कार्य, एन ओ सी जैसी महत्वपूर्ण कार्यों का खुद सम्पादन करता है और जमकर अवैध वसूली करता है। विडियो में यह भी देख सकते हैं कि यह प्राइवेट दलाल किस प्रकार से शिवरतन नामक वरिष्ठ सहायक के कमरे में बैठ कर अंदर से दरवाजे पर कुंडी लगाकर शासकीय कार्य कर रहा है। वर्तमान में शिवरतन लाल नामक कर्मचारी के पास विभाग के सभी महत्वपूर्ण व मलाईदार पटल है जिसपर जमकर अवैध वसूली की जाती है। पूरे प्रकरण में सबसे हास्यास्पद बात यह है की शिवरतन लाल का कंप्यूटर ज्ञान ना के बराबर है और
परिवहन विभाग के सभी कार्य वर्तमान में कंप्यूटर से होते हैं। ऐसे में शिवरतन लाल सभी महत्वपूर्ण पटल पर कार्यरत है तो जाहिर सी बात है अपने प्राइवेट दलालों से ही कार्यों को संपादित कराएंगे । इसके धनबल और पहुंच की धमक यह है कि एआरटीओ अधिकारी द्वारा भी इनको अवैध वसूली करने कि खुली छूट दे दी गई हैं।जबकि आरटीओ गोरखपुर द्वारा सभी जनपदों के कार्यालयों में सीसीटीवी लगवाकर निगरानी करने की बात कहीं जाती है। उक्त मामले में आरटीओ सुरेश मौर्य महाराजगंज से इमोबाइल नंबर पर।8005441152 पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ रहा। फिलहाल दैनिक भास्कर उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करती।
खुले आम चलता है दलाली का अड्डा, बिना पैसे कुछ नहीं एआरटीओ कार्यालय यहां कोई काम बिना सुविधा शुल्क दिए नहीं होता। हर काम के दाम यहां तय हैं। कार्यालय में काम के लिए दलालों का सहारा लेना लोगों की मजबूरी बना दिया गया है। दैनिक भास्कर की टीम ने बुधवार को महराजगंज के एआरटीओ कार्यालय में करीब एक घंटे तक व्यवस्थाओं एवं कार्यप्रणाली का जायजा लिया तो कई चौंकाने वाले वाकये सामने आए। लाइसेंस बनवाने, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने, पुराने लाइसेंस का रिन्यू कराने, गाड़ी का फिटनेस कराने सहित अन्य कार्यों की जानकारी देने वाला कोई नहीं था। कुछ देर घूमने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।एक व्यक्ति ने कहा कि अगर कार्य कराना है तो दलाल से मिलना होगा। उसके बिना कोई कार्य नहीं होगा। दलाल के पास पहुंचने पर पता चला कि लाइसेंस बनवाने से लेकर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन तक प्रत्येक कार्य के लिए उसका अलग शुल्क निर्धारित है।
यह भी पढ़ें: सीतापुर : ‘साहब! विद्यालय में बच्चों से साफ कराया जाता है टॉयलेट’, परिजनों ने की जिलाधिकारी से शिकायत