Maharajganj : मनमानी शुल्क मामला, जिले के 25 प्रतिष्ठित निजी स्कूलों पर कसेगा शिकंजा

Maharajganj : जिले के 25 प्रतिष्ठित निजी स्कूलों पर मनमाने तरीके से शुल्क वसूली का मामला सामने आया है। जांच टीम की रिपोर्ट में इन स्कूलों द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए अभिभावकों से अधिक शुल्क लेने की पुष्टि हुई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित स्वतंत्र विद्यालय अधिनियम 2018 के तहत जिलाधिकारी ने पिछले वर्ष ही निजी विद्यालयों को मानक से अधिक शुल्क न वसूलने का निर्देश दिया था। साथ ही पुस्तकों और यूनिफॉर्म के लिए अभिभावकों पर दबाव न बनाने को कहा था। लेकिन इसके बावजूद निजी स्कूलों ने मनमानी की।

15 अप्रैल 2024 को जिला प्रशासन ने छह बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसके बाद 16 अप्रैल 2025 को खंड शिक्षा अधिकारियों और राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की जांच टीम बनाई गई। इस टीम की रिपोर्ट में मेरिटोरियस एकेडमी महुअवा ढाला, आरएसटी मेमोरियल स्कूल धानी, लिटिल फ्लावर स्कूल महराजगंज समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया।

जांच में पाया गया कि 25 स्कूलों ने न केवल शिक्षण शुल्क में मनमानी बढ़ोतरी की, बल्कि कई स्कूलों ने पुस्तकें और यूनिफॉर्म भी अपने स्तर पर महंगे दामों में बेचीं। इससे अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा।

डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इन 25 स्कूलों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो संबंधित स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय शुल्क नियामक समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं डीएम ने की।

डीएम ने सभी निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपनी वेबसाइट बनाएं और उस पर फीस संरचना, शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की जानकारी, छात्र संख्या, संसाधन और सुविधाएं स्पष्ट रूप से दर्ज करें। इसका उद्देश्य अभिभावकों को सही जानकारी देना और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाना है।

अभिभावकों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से निजी स्कूल फीस के नाम पर शोषण कर रहे थे। अब जब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है, तो उम्मीद है कि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और आमजन को राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें