Maharajganj : अराजक तत्वों ने तोड़ा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का हाथ

भास्कर ब्यूरो

  • ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आरोपी को गिरफ्तार करने का किया मांग।

Sinduria, Maharajganj : नीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में स्थित बौद्ध बिहार में स्थापित डॉ.भीमराव अंबेडकर के मूर्ति का दायां हाथ किसी अराजक तत्वों ने बीती रात तोड़कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश किया। मौके पर पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष ने विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह से समझा-बुझाकर और मूर्ति को सही कराने के आश्वाशन पर शांत कराया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया के ग्रामीण शनिवार की सुबह गांव के पश्चिम पोखरे की तरफ टहलने जा रहे कि ग्रामीणों ने देखा ग्राम सभा में स्थित बौद्ध बिहार में स्थापित डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का दायां हाथ टूटा पड़ा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दिया देखते ही देखते ग्राम सभा के तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। साथ ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सूचना पर अपने दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने मौके की नजाकत को भांपते हुए तत्काल ग्राम प्रधान को मूर्ति को सही कराने और ग्रामीणों से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की आश्वाशन के बाद मामला को शांत कराया। डॉ.भीमराव अम्बेडकर समिति के अध्यक्ष चंद्रभान भारती ने स्थानीय थाने मे लिखित शिकायती पत्र देकर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग किया है।

इस दौरान मदन लाल,राम फरेश, चंद्रभान, प्रेमसागर गुप्ता,महेश, जयचंद,मुन्ना,बीरु, जगत नरायन, रामहरख,सत्य नारायन, सत्य नारायन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। वहीं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, घटना की जांच किया जा रहा है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें