Maharajganj : ड्रेन में डूबकर मासूम की मौत, ग़म में डूबा परिवार प्रशासन से मदद की गुहार

Maharajganj : नगर पंचायत चौक वार्ड नं. 11 अटल बिहारी वाजपेई नगर, धर्मपुर में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव के पश्चिम दिशा में स्थित ड्रेन में पैर फिसल जाने से 12 वर्षीय अजय निषाद पुत्र अम्बर निषाद की डूबकर मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरे इलाके में मातम छा गया।

सूचना मिलते ही चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया। साथ ही हल्का लेखपाल सुनील कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

परिवार की हालत बेहद दयनीय बताई जा रही है। मृतक अजय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। कुछ वर्ष पूर्व उसका छोटा भाई भी असमय काल के गाल में समा गया था। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर माता-पिता पर अब दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता अम्बर निषाद मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते हैं, जबकि मां सुभावती देवी गहरे सदमे में हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। उनका कहना है कि इस ग़मगीन परिवार की मदद करना प्रशासन की जिम्मेदारी भी है।

ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें