
घुघली, महराजगंज। घुघली विकास खंड के ग्राम भरवलिया में कंपोजिट विद्यालय के मेन गेट के बगल में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर इतना खतरनाक स्थिति में है कि कभी विद्यालय के बच्चे और शिक्षक इसके चपेट में आकर अपनी जान गंवा सकते हैं।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बिजली विभाग एवं विभागीय अधिकारियों से ट्रांसफार्मर का स्थान परिवर्तन कर अन्यत्र लगाने की मांग की है, लेकिन अभी तक विद्युत विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। विद्यालय के मेन गेट के बगल में खतरनाक स्थिति में विद्युत का नंगा तार भी लटक रहा है। और तो और विद्यालय कैंपस में ऊपर से 11000 बोल्ट का हाईटेंशन तार भी गुजर रहा है।
ऐसे में हर वक्त छात्र छात्राओं और शिक्षकों को खतरे के साए में रहना पड़ता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह कई बार घुघली बीआरसी और विद्युत विभाग के जेई को अवगत कराया जा चुका है। प्रार्थना पत्र भी लेकर गया लेकिन न तो विद्युत विभाग और न ही बीआरसी के लोगों ने प्रार्थना पत्र रिसीव किए बिना ही वापस घर भेज दिया। हालत यह है कि समस्या जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग न जाने क्यों समस्या समाधान में रुचि नहीं ले रहा है। शायद विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है। इतने बड़ी समस्या के समाधान हेतु अभी तक विभाग गंभीर नहीं हुआ।
इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र घुघली के अवर अभियंता धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि शीघ्र ही ट्रांसफार्मर वहां से हटाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्पशूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली में छिपा हुआ था सवा लाख का इनामी रवि