Maharajganj : सालों बाद टूटी नगर पालिका की कुम्भकरणी नींद, शुमार हुईं चर्चाएं

भास्कर ब्यूरो

  • गबड़ुआ गांव से वीर अब्दुल हमीद नगर में सड़क निर्माण को लेकर सक्रिय हुई नगर पालिका, जेई से कराया एस्टीमेट

Maharajganj : नगर पालिका परिषद महराजगंज के वार्ड बीर अब्दुल हमीद नगर सुविधाओं का दंश कई वर्षों से झेल रहा है। न तो इस वार्ड में नालियां बनीं है और न ही सड़क। जगह-जगह जलभराव और टूटी-फूटी सड़कें इस आदर्श नगर पालिका की पहचान बन गई है। वार्ड के लोग इस बात को लेकर गुस्सा में है कि गबडुआ गांव से शहर बना। लोगों की उम्मीद परवान चढ़ी। सोचा अब शहर की सुविधाएं मयस्सर होंगी। लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि निरमेश मंगल की अगुआई में नगर पालिका की टीम हाथ में फीता लेकर सड़क को नापते देख चर्चाएं खूब सुर्खियां बटोरी।

लंबे समय से सड़क की मांग को नपा ने कभी भी गंभीरता नहीं लिया। ऐसे में नपा के जेई संग मौके पर पहुंचना हर कोई आश्चर्य के रूप में देख रहा है।उन्होंने जेई के साथ मिलकर प्रस्तावित सड़क मार्ग का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य के लिए आवश्यक एस्टीमेट तैयार करवाने की प्रक्रिया शुरू की बात कही। उनका उद्देश्य है कि यह कार्य बिना किसी देरी के शीघ्रातिशीघ्र प्रारंभ होगा। सभी इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि नपा वाकई सड़क निर्माण में दिलचस्पी दिखाएगा या फिर वही आश्वासनों की घूंट पिला कर अपने वादों से मुकर जाएगा। युवा समाजसेवी शब्बीर अली कहते हैं कि 27 माह बाद नगरपालिका को बीर अब्दुल हमीद नगर की याद कैसे आईं, विचारणीय प्रश्न है?

इनकी भी सुनिए
नगर पालिका परिषद महराजगंज के अध्यक्ष पुष्पलता मंगल ने कहा कि वीर अब्दुल हमीद नगर में नाली और सड़क बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस्टीमेट बनाया जा रहा है। बहुत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें