महराजगंज : अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मचा हड़कंप

महराजगंज, ठूठीबारी । निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ठूठीबारी ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाया गया ईदगाह की बाउंड्री वॉल पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर गिरा दिया । ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर देवान टोला स्थित गाटा संख्या 296 रकवा 32 एयर खाद गड्ढा की भूमि है जहां पर अवैध तरीके से कब्जा कर ईदगाह बनाई गई थी इसके चारों तरफ से ऊंची बाउंड्री वॉल बनाकर गेट लगा पूर्ण से कब्जा कर लिया गया था।

प्रशासन की जांच में अवैध पाया गया जिस पर शनिवार की दोपहर निचलौल एसडीएम शैलेन्द्र कुमार सीओ अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम रामनगर गांव के देवान टोले पर खाद गड्ढा की भूमि पर बना अवैध ईदगाह को जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया गया। निचलौल राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार अमित कुमार सिंह, ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा,लेखपाल मनिष पटेल, भारतेन्दु मिश्रा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त

https://shorturl.at/4sp3I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज