महराजगंज: दो वर्ष से बंद पड़ी हैं ब्लॉक संसाधन केंद्र व डाकघर की आधार मशीन, हजारों लोग परेशान

भास्कर ब्यूरो
महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र (BRC) और डाकघर में लगी आधार मशीन पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी हैं, जिससे हजारों लोगों को आधार कार्ड बनवाने और अपडेट कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से परिषदीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों और मदरसों में पढ़ने वाले करीब 3,000 छात्र अभी भी आधार कार्ड से वंचित हैं। आधार न बनने से सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सेवाओं और शैक्षणिक कार्यों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ब्लॉक के 286 विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के हजारों छात्र पढ़ते हैं। इनमें से हर स्कूल में कम से कम 5 से 20 बच्चों के आधार कार्ड नहीं बने हैं या अपडेट की जरूरत है। अगले माह अप्रैल में स्कूलों में नए नामांकन शुरू होने हैं, लेकिन बिना आधार कार्ड के यह प्रक्रिया मुश्किल हो सकती है। वर्तमान में विद्यालयों में आधार अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे शिक्षकों और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
इस सम्बन्धवमे प्राथमिक शिक्षक संघ लक्ष्मीपुर के ब्लॉक महामंत्री हरिश्चंद्र चौधरी ने बताया कि बीआरसी कार्यालय पर दो आधार मशीनें स्थापित थीं, लेकिन पिछले दो वर्षों से दोनों ही निष्क्रिय पड़ी हैं। इस कारण से शिक्षकों और अभिभावकों को बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।यही हाल डाकघर में भी डेढ़ साल से आधार मशीन खराब पड़ी है।

आधार की अनिवार्यता और जनता की परेशानी
आधार कार्ड आज के समय में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र से लेकर शिक्षा, बैंक खाता, एडमिट कार्ड, अस्पताल में इलाज, आयुष्मान योजना, पीएम-सीएम आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना, विधवा और वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं के लिए आवश्यक हो गया है।
समाजसेवी अमीरुल्लाह खान ने इस समस्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि “आधार कार्ड आज हर सरकारी और निजी कार्यों के लिए अनिवार्य हो गया है। लेकिन इसे बनाने और सुधारने की कोई व्यवस्था नहीं है।
लक्ष्मीपुर बीआरसी और डाकघर में आधार मशीनों के दो साल से बंद रहने से हजारों छात्र और नागरिक परेशान हैं। स्कूलों में नए नामांकन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई