Maharajganj : सरकारी नौकरी की मांग को लेकर 33 हजार केवीए टावर पर चढ़ी युवती

भास्कर ब्यूरो

  • ग्रामीणों से लेकर पुलिस महकमे मचा हड़कंप

Thuthibari, Maharajganj : ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करदह में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती 33 हजार केवीए के निर्माणाधीन विद्युत टावर पर चढ़ गई। टावर की सबसे ऊंची चोटी पर युवती को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए।

टावर पर चढ़ी युवती की पहचान करदह निवासी रिम्पा (21 वर्ष), पुत्री छोटेलाल गौतम के रूप में हुई है घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम और परिजन,स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और युवती को नीचे उतरने के लिए समझाने का प्रयास किया।

ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती घरेलू कार्यों से असंतुष्ट थी और प्रशासन से सरकारी नौकरी मांग कर रही थी युवती की शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल बताया जा रहा है, काफी देर मशक्कत के बाद समझाने-बुझाने पर युवती को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।इस बीच किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ युवती पूछताछ की जा रही है आगे की कार्यवाही की जा रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें