महराजगंज : खुद के विवाह का निमंत्रण देने जा रहे युवक को ट्रैक्टर-ट्राली ने मारी टक्कर, हालत नाजुक

पनियरा, महराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र में शनिवार को दिन में स्वयं की शादी का कार्ड बाटने मोटरसाइकिल से निकले युवक को एक ट्रैक्टर – ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर कर खून से लथपथ होकर तड़प रहा था जिसे देख राहगीरों ने गांगी बाजार में स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के वहां इलाज कराने के लिए ले गए जहां घायल युवक की हालत को गंभीर देख डॉक्टर ने उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के मोहरीपुर के पोखरहवा टोला निवासी शेषनाथ निषाद पुत्र रामप्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष जिसकी शादी अगले माह मई में प्रथम सप्ताह में होनी है अपने शादी का कार्ड लेकर वह मोटरसाइकिल से अपने चचेरे भाई चमन उम्र लगभग 10 वर्ष के साथ गांगी बाजार की ओर अपने मौसी के घर गया था ।

कार्ड देकर वह कहीं और जा रहा था कि मुजुरी – गांगी मार्ग पर स्थित एक इण्टर कालेज के पास ट्रैक्टर – ट्राली ने उसे जबरजस्त टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसके गाड़ी पर बैठा बच्चा बाल – बाल बच गया ट्रैक्टर – ट्राली को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल