Maharajganj : ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत

भास्कर ब्यूरो

Brijmanganj, Maharajganj : बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बुधवार को सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान इंद्रजीत निवासी वार्ड नंबर छह आजाद नगर मुरदहिया उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस को पहचान कराने में काफी दिक्कत हुई।वह काला मटमैला जींस, सफेद छींटदार शर्ट, लाल अंडरवियर पहने हुए था। गर्दन में काला ताबीज लटका हुआ था।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पहले पहचान कराने की कोशिश किया परंतु शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजा गया है। जिसकी पहचान इंद्रजीत निवासी वार्ड नंबर छह आजाद नगर मुरदहिया के रूप में हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें