
सिंदुरिया, महाराजगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेगवा में रिश्तेदारी में रह रहे 40 वर्षीय युवक ने गांव में स्थित आम के बगीचे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार, सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा बागापार निवासी शम्भु पुत्र रिक्कन उम्र 40 अपने छोटे भाई रम्भु के साथ अपनी बहन रीमा और बहनोई महेश के घर सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेगवा में लगभग 10 वर्षों से रह रहे थे। दोनों भाइयों की शादी नहीं हुई थी और वे दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीविकोपार्जन करते थे।
ग्रामीणों के अनुसार, शम्भु का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। आज सुबह वह सोकर उठा और शौच क्रिया के लिए गांव के बाहर गया। इसी दौरान ग्रामीणों ने देखा कि गांव के बाहर स्थित काली मंदिर के पास आम के बगीचे में युवक फांसी पर लटका हुआ था। नजदीक जाकर देखा तो पाया कि यह शम्भु है। ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना उसकी बहन रीमा को दी और पुलिस को बुलाया।
मौके पर पहुंची सिंदुरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश