महराजगंज : शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

बागापार, महराजगंज। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बागापार खास में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे एक परिवार की लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा बागापार निवासी वंश बहादुर पुत्र बलदेव के घर में दिन लगभग 10 बजे फ्रिज में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखा घरेलू सामान इसकी चपेट में आ गया।

आग की चपेट में आकर फ्रिज, पलंग, कपड़े, बर्तन, अनाज, दो मोबाइल फोन, पासपोर्ट, बच्चों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड तथा लगभग 80 हजार रुपये नकद सहित घर का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। गनीमत रही कि घटना के समय घर के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह,प्रेम सागर,दिनेश,राहुल राय, हरिवंश साहनी, मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल लेखपाल सुनील यादव को सूचना दी। लेखपाल मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से जानकारी ली और नुकसान का आकलन किया।

पीड़ित वंश बहादुर ने बताया कि आग लगने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। वहीं लेखपाल ने आश्वासन दिया कि क्षति आकलन रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सहायता मिल सके। घटना के बाद से सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।घटना को सुन नात रिस्तेदारो ने पीड़ित के घर पहुच कर पीड़ित परिवार को ढाढ़स बधाया।

यह भी पढ़े : Dhar Bhojshala : कोर्ट ने कहा- नमाज पर रोक नहीं, बसंत पंचमी के दिन होगी जुमे की नमाज; जानिए क्या है इतिहास

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें