महराजगंज : घर के बेसमेंट में मिला साँपो का जखीरा, जहरीले साँपो को देख मचा हड़कंप

भास्कर ब्यूरो,

  • हरदीडाली गांव में एक घर के बेसमेंट से बरामद हुआ साँपों का झुंड
  • सैकड़ों की संख्या में जहरीले साँप देख ग्रामीणों में फैली दहशत

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नेपाल सीमा से सटे सोनौली थाना क्षेत्र के हरदीडाली गांव में एक निजी आवास के बेसमेंट में भारी संख्या में साँप पाए गए। घर के मालिक ने जब बेसमेंट में देखा तो उसके होश उड़ गए—कुछ साँप पानी में तैरते नजर आए तो कुछ दीवारों पर फन फैलाए दिखाई दिए।

घबराए मकान मालिक ने तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ऑपरेशन शुरू किया।

वन विभाग की टीम ने सतर्कता से सभी साँपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण साँपों ने वहां शरण ले ली थी। कुछ साँप पानी में तैरते दिखे जबकि बाकी झुंड बनाकर इधर-उधर घूमते नजर आए।

वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली। यह घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोग अभी भी दहशत में हैं और घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें: BHOPAL : कांग्रेस विधायक पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज, झूठ बोलकर शादी कराने का लगा आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर