
भास्कर ब्यूरो
Chowk Bazaar, Maharajganj : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेंद्र यादव पुत्र ढुंनमुन, निवासी लखिमा थरूआ, थाना कोतवाली के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव मंगलवार की सुबह परिजनों को यह कहकर घर से निकले थे कि वे महराजगंज किसी आवश्यक कार्य से जा रहे हैं, लेकिन वे महराजगंज न जाकर खुटहा की ओर चले गए। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे और उनके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद आने लगा। इसके बाद परिजनों ने नात-रिश्तेदारों और परिचितों से जानकारी जुटाने की कोशिश की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला।
इसी बीच रात करीब 8 बजे पकड़ी चौकी प्रभारी द्वारा फोन कर परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि खुटहा स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने राजेंद्र यादव को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े रहे। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजेंद्र यादव परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य बताए जा रहे हैं। उनकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के बाद से पत्नी संजू देवी, पुत्र मोनू और पुत्री रिंकी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पेट्रोल पंप के आसपास तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।












