महराजगंज: बस और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार टक्कर में 8 यात्री घायल, चालक की हालत नाजुक

  • लुधियाना से दो मंजिल बस आ रही थी पनियरा परतावल मार्ग बभनौली में ट्रेलर से हुई दुर्घटना
  • यात्रियों के की चीख-पुकार से दौड़े ग्रामीण मदद के लिए दौड़े गनीमत रही बड़ी दुघर्टना से बचें लोग

पनियरा, महराजगंज । पनियरा थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बभनौली बुजुर्ग में बृहस्पतिवार की सुबह दस बजे पनियरा परतावल मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप लुधियाना से दो मंजिला बस लगभग 45 45 सवारियों को लेकर आ रही थी।

अचानक ट्रेलर गाड़ी से भिड़ंत हो गई टक्कर इतना जोरदार था कि सो रहे यात्री चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और घायलों को एंबुलेंस द्वारा नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा लाया गया तीन को गंभीर चोट के कारण ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

पांच यात्रियों को मामूली चोटे लगी हैं । घायल रेफर ट्रेलर चालक आकाश हसखोरी महुआ, श्याम बचन घुघली , चंदा देवी मनीकापुर बरगदवा को रेफर किया गया है। मामूली चोटे अंजलि नेबुआ नौरंगिया, रामकेवल बागापार, रविन्द्र गोरखपुर, उमेश व अंजलि पति पत्नी परतावल चौपरिया आदि। बस में सवार यात्री ज्यादातर इसी जनपद के थे। सूचना मिलते ही यात्रियों के घर वाले पहुंचकर लेने पहुंचे । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर