
- जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Maharajganj : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जनपद की महिला स्वयं सहायता समूह की 60 महिला कृषकों का दल बुधवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पं. दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र दुवासु, मथुरा के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और उपकृषि निदेशक संजीव कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर महिला कृषक दल को रवाना किया। बस प्रभारी सतीश कुमार प्रजापति, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के साथ महिला समूह की अध्यक्ष कुन्ती देवी और प्रमिला मौर्या भी उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान महिला कृषक दल को विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, पशुपालन तथा दुग्ध उत्पादन की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। महिलाएं प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन से जुड़े वैज्ञानिक तरीकों को सीखकर अपने समूहों में लागू करेंगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सकेगा।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से ग्रामीण महिलाओं को कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे। वहीं सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने इसे महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। महिला कृषक दल के उत्साह को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग वे अपने गांवों में करेंगी और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेंगी।
इस पहल से न केवल महिला कृषकों की आय बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इस मौके पर उपकृषि निदेशक संजीव कुमार, वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार, हेमंत श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।












