
भास्कर ब्यूरो
Thuthibari, Maharajganj : भारत नेपाल सीमा से सटे ग्राम सभा लक्ष्मीपुर खुर्द में तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने दल बल के साथ छापेमारी की, छापेमारी के दौरान 36 बोरी कॉफी बीज बरामद किया गया।
दिन मंगलवार की देर शाम मुखबिर जरिए सूचना मिली कि अवैध तरीके से भारी मात्रा में कॉफी बीज छिपा कर रखा गया है। सूचना को संज्ञान लेते हुए तहसीलदार निचलौल अमित कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस टीम के साथ इंडो नेपाल सीमा से सटे ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर खुर्द में छापेमारी की, छापेमारी में अवैध तरीके से नेपाल भेजे जाने के लिए रखा गया 36 बोरी कॉफी बीज बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सद्दाम के घर से 18 बोरा, भोलू उर्फ इलियास के घर से 6 बोरा व मैलाहे के घर से 6 बोरा बरामद किया गया है। इस संबंध में तहसीलदार अमित सिंह ने बताया की छापेमारी में 36 बोरी काफी बीज बरामद किया गया है अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।










