Maharajganj: 35 लाख की लागत से पोखरे का सुंदरीकरण कार्य चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

  • पहली ही बारिश में धंस गया नगरीय तालाब योजना का निर्माण कार्य
  • कार्यदायी संस्था ने की सुरक्षा, गुणवत्ता और मजबूती के मानकों की अनदेखी
  • नौतनवा नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों व निर्माण कार्यों को लेकर उठ रहे सवाल

Maharajganj: नगर पालिका क्षेत्र में बीते कुछ महीनो से कई वार्डो में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों में निर्माण कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला नगर के बहादुर शाह नगर वार्ड में नगरीय तालाब योजना के तहत लगभग 35 लाख की लागत से पोखरे के सुंदरीकरण का कार्य कराया गया। लेकिन महज तीन महीने के अंदर ही पोखरे के किनारे बने चबूतरे का काफी हिस्सा धंस गया और उसकी दीवारें दरक गई।

निर्माण कार्यों में प्रशासनिक लापरवाही के कारण सुरक्षा, गुणवत्ता और मजबूती के मानकों की खुली अनदेखी की गई है। जिसका नतीजा रहा कि लाखों की लागत से पोखरे का सुंदरीकरण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। वहीं वार्ड के निवासी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और स्थानीय अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक नगरीय तालाब सुंदरीकरण योजना के तहत बहादुर शाह नगर में लगभग 35 लाख की लागत से पोखरी का सुंदरीकरण और चबूतरे का निर्माण होना था। कार्यदायी संस्था द्वारा 3 माह पहले चबूतरे का निर्माण किया गया था। जबकि कुछ और निर्माण कार्य बाकी रह गए थे। बीते कुछ दिनों पहले बरसात हुई जिसमें पहली ही बरसात में चबूतरा पूरी तरह धंस गया और दीवारें दरक गई।

निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय वार्ड निवासियों में भारी आक्रोश है लोगों का कहना है कि नगर पालिका क्षेत्र में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ही तहसील परिसर में पोखरे का सुंदरीकरण किया जा रहा था। जिसमें भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार देखने को मिला था। निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम नौतनवा ने निर्माण कार्य को रोकने और जांच के निर्देश दिए थे। लेकिन जांच में अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में खाली हो रही कांग्रेस! एक साथ 25 कांग्रेसी पहुंचे शिंदे की शरण में
https://bhaskardigital.com/congress-vacant-in-maharashtra-25-leader-reached-shinde-gut/

Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना ने नई फिल्म का ऐलान करके फैंस को दिया सरप्राइज
https://bhaskardigital.com/rashmika-mandanna-rashmika-mandanna-surprised-fans-by-announcing-a-new-film/

Video : तेलंगाना में महिला ने डायवर्ट करवा दी 15 ट्रेनें, रेलवे ट्रैक पर घंटों दौड़ाती रही कार
https://bhaskardigital.com/video-woman-diverted-15-trains-telangana-driving-car-railway-track/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें