
सिंदुरिया, महाराजगंज। स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी मंगलवार की रात करीब 9 बजे सिंदुरिया स्थित नारायणी नहर में कूद गई। परिजनों की जानकारी होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची सिंदुरिया पुलिस ने उक्त किशोरी का काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला।
प्राप्त समाचार के अनुसार हरिहरपुर निवासी रुदल यादव की 14 वर्षीय किशोरी पुजा यादव ने मंगलवार की रात करीब 9 बजे सिंदुरिया स्थित देवरिया शाखा की नारायणी नहर में कूद। जिसकी पुष्टि किशोरी के परिजनों ने किया। परिजनों के अनुसार पूजा यादव उम्र 14 वर्ष ने मंगलवार की शाम को खाना बनाकर सभी घरवालों को खिलाया और रात करीब 9 बजे घरवालों को बिना बताये सिंदुरिया स्थित नहर पुल पर आयी, और नहर में छलांग लगा दी।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मंगलवार की रात से किशोरी की खोजबीन में हलकान रही। बुधवार को दूसरे दिन भी किशोरी को न मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता के सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने नहर मे नाव लगाकर ढूढ़ने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता नही मिली। पूजा के अचानक नहर मे कूदने से पिता रुदल यादव सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि किशोरी के शव को ढूढ़ा जा रहा है,लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालौन : नून नदी के दोनों किनारों पर जन सहभागिता से होगा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण महाअभियान का आयोजन