Maharajganj : सामूहिक विवाह में 1336 जोड़ों ने लिए सात फेरे

भास्कर ब्यूरो

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समाजिक समरसता और समानता की मिसाल है : पंकज चौधरी

Maharajganj : स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के विशाल मैदान में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एक साथ 1336 जोड़ों का विवाह विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद एवं समृद्ध दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया एवं जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय उर्फ संजय पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने पुष्पवर्षा कर वर-वधू जोड़ों का अभिनंदन किया और उन्हें नवजीवन की शुभकामनाएं दीं।अपने संबोधन में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण एवं लोक हितकारी योजना है, जिसके तहत सरकार न केवल विवाह का संपूर्ण व्यय वहन करती है बल्कि नवदंपतियों को गृहस्थ जीवन प्रारंभ करने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि यह योजना सामाजिक समरसता, समानता और सहयोग की मिसाल है।

इस अवसर पर पनियरा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह योजना गरीबों के चेहरे पर खुशियां लाने वाली योजना है, जो यह सुनिश्चित करती है कि किसी बेटी का विवाह आर्थिक अभाव के कारण न रुके। वहीं सदर विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है और सामूहिक विवाह योजना ने समाज में सादगी, एकता एवं सहयोग की नई परंपरा स्थापित की है।कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह,जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। पूरे समारोह में उल्लास और उत्साह का वातावरण रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें