महराजगंज : ‘योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ की थीम पर होगा 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संदर्भ में की जा रही तैयारियों के विषय में संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम ने सबसे पहले जिला होमियोपैथिक अधिकारी डॉ राकेश कुमार द्विवेदी से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने ने सभी संबंधित विभागों और अन्य हितधारकों से समन्वय कर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह को जनपद में व्यापक स्तर पर मनाने का निर्देश दिया।

हाइलाइट्स:

  • डीएम ने इंटरनेशनल योग दिवस को लेकर की बैठक, व्यापक स्तर पर होगा कार्यक्रम
  • ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ की थीम पर होगा आयोजन

योग सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन की कार्ययोजना तैयार कर, उसके अनुरूप योगाभ्यास करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलास्तर पर योग से सम्बन्धित स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक करते हुए उनके योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह के प्रथम दिन पर उचित स्थल का चयन करते हुए उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया जाए। शुभारम्भ किये जाने के लिए समस्त जनपद मुख्यालयों, तहसीलों, ब्लाकों एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन कराएं जिसमें जनपद के सांसद, विधायकगण, पार्षदों, ग्राम प्रधानों एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन कराएं।

डीएम ने जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष चिकित्सालयों अन्य चिकित्सालयों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया। इसके अलावा जनपद के समस्त पुलिस थानों व पुलिस परिसरों, समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास स्वास्थ्य के लिए अमृत के समान है। इसलिए योगाभ्यास कार्यक्रमों से अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने का प्रयास करें।

उन्होंने योगाभ्यास के दौरान आयोजन स्थल पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित कराते हुए उनके फल आदि का भी वितरण कराने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने तहसीलस्तर पर उपजिलाधिकारियों, ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारियों और नगर निकायों मे अधिशासी अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए समस्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से वार्ता कर विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों में भी योगाभ्यास आयोजन कराने के लिए कहा। योग सप्ताह 2025 का आयोजन 15 जून से 21 जून 2025 तक किया जाएगा, जबकि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला क्रीड़ा स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “योग फॉर वन अर्थ वन हेल्थ” की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Sikkim Landslide : सिक्किम में बाढ़ से तबाही, 6 जवान लापता, 1,678 पर्यटकों को निकाला गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत