Maharajganj : ई-लॉटरी से 1071 किसानों को मिलेगी निःशुल्क, दलहन बीज मिनीकिट

Maharajganj : वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न केंद्रीय योजनाओं और राज्य सेक्टर की योजनाओं के तहत किसानों को दलहन बीज मिनीकिट वितरित करने की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। यह चयन प्रक्रिया जनपद स्तरीय समिति की देखरेख में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संपन्न हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने की, जबकि उप कृषि निदेशक संजीव कुमार और जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया गया। इस प्रक्रिया में तकनीकी पारदर्शिता और निष्पक्षता को प्राथमिकता दी गई, जिससे किसानों में विश्वास और उत्साह देखा गया।

इस वर्ष जनपद में कुल 1071 मिनीकिट का वितरण प्रस्तावित है, जिसमें मटर के 150, चना के 100, तोरिया के 71 और मसूर के 750 मिनीकिट शामिल हैं। इन बीजों का वितरण चयनित किसानों को निःशुल्क किया जाएगा, जिससे उन्हें उन्नत किस्म के बीजों के माध्यम से बेहतर उत्पादन प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से चयन की प्रक्रिया को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर संचालित किया गया, जिसमें किसानों के नामों का स्वचालित रूप से लॉटरी द्वारा चयन किया गया। इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नहीं रही, जिससे चयन पूरी तरह निष्पक्ष रहा।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों को बीजों की गुणवत्ता, उपयोग की विधि और फसल प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी। उप कृषि निदेशक संजीव कुमार ने दैनिक भास्कर नगर संवाददाता को बताया कि विभाग का उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक और उन्नत बीजों से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि करना है। वहीं, जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने किसानों से अपील की कि वे चयनित बीजों का वैज्ञानिक विधि से प्रयोग करें ताकि उत्पादन में गुणात्मक सुधार हो सके।

प्रेम नारायण (एडीओएजी सदर), पांडुरंग पांडेय, जयसिंह यादव (एटीएम सदर), वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार, अजीत पटेल, केबीके के वैज्ञानिक, प्रगतिशील किसान विधि नारायण पटेल, खुशबुद्दीन सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें