महापाप : बच्चों को चंद पैसों से बहकाया, फिर कर डाला मासूम का रेप

बच्चों को चंद पैसों से बहकाया, फिर कर डाला किशोरी का रेप
–चौबेपुर थाना क्षेत्र में घटना के बाद खून से सनी मिली किशोरी
–मां की शिकायत पर पुलिसिया कार्रवाई ने पकड़ी रफ्तार

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। चौबेपुर के एक गांव में खेलकूद करती किशोरी पर दरिंदगी का कहर टूट पड़ा। यहां साथ के बच्चों को चंद पैसों के लालच से हटाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय किशोरी का पिता रोजगार के लिए बाहर रहता है। मां ने बताया कि गत मंगलवार को बिटिया अपने हमउम्र बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान पड़ोस के 25 वर्षीय गोरेलाल ने बिटिया को निशाना बनाया। उसने अन्य बच्चों को 10–10 रुपए देकर विदा कर दिया और एकांत में बिटिया के साथ बेरहम दरिंदगी को अंजाम दे डाला। जानकारी पर खून से सनी किशोरी को देख मां की चीख निकल पड़ी। सनसनी फैलने से मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल भेज जांच शुरू की। उधर, थानेदार राजकुमार राठौर ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है, शीघ्र उसे गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें