महंत राजू दास की कथित टिप्पणी से समाजवादी कार्यकर्ताओं में उबाल, फूंका पुतला

  • सदर चौराहे पर महंत राजूदास का फूंका पुतला
  • दिवंगत नेता मुलायम सिंह के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी से सपा में रोष

लखीमपुर। महंत राजू दास द्वारा दिवंगत सपा नेता मुलायम सिंह के विरुद्ध कथित अमर्यादित टिप्पणी का आरोप लगाते हुए सपाईयों में उबाल आ गया। बुधवार को दर्जनों सपाईयों ने सदर चौराहे पर महंत राजूदास का पुतला फूंकते हुए विरोध दर्ज कराया। बुधवार को पंकज लाला की अगुआई में सपा कार्यकर्ताओं ने सदर चौराहे पर कथित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होने कहा कि जिस तरह का बयान महंत राजू दास की तरफ़ से उनके दिवंगत नेता मुलायम सिंह के विषय में दिया गया, वह पूरी तरह से स्तरहीन और अमर्यादित बयान है समाजवादी पार्टी के लोग इसकी कड़ी निंदा करते है और प्रदेश सरकार से मांग करते है कि ऐसे ढोंगी लोगो का तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी हो अन्यथा समाजवादी पार्टी के लोग बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस मौके पर पंकज लाला, रजत गुप्ता, खुर्शीद अहमद, शोएब, प्रभात गुप्ता, शिवम, रसिक, गौरव यादव, प्रवीण कश्यप, गंगा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत