महाकुम्भ: प्रयागराज महाकुम्भ में योगी सरकार ने सुबह साधु, संतों एवं श्रद्धालुओं के हुजूम के स्वागत में हेलीकॉप्टर से आकाश मार्ग से सोमवार की सुबह पुष्प वर्षा की गई। योगी सरकार की पुष्प वर्षा होते ही संगम तट पर हर—हर गंगे, हर महादेव की जयकारे से पूरा आकाश गुंजाय मय हो गया।
बसंत पंचम व तीसरे अमृत स्नान पर उमड़े जन सैलाब के स्वागत में योगी सरकार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आकाश मार्ग से सोमवार सुबह पुष्प वर्षा की गई। ऐसे पावन अवसर पर पुष्प वर्षा का विहंगम दृश्य देख श्रद्धालु अभिभूत हो गए।
अखाड़े के साधु-संतों और विशेषकर नागा साधुओं का देखने के लिये श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े हुए हैं। साधु संतों को देखकर श्रद्धालु उत्साह और उमंग में ‘हर हर महादेव’ का नारा लगाते हैं, तो वायुमण्डल में एक लहर सी दौड़ जाती है। बैड़ बाजों की धुन पर थिरकते, भागते और तरह तरह के करतब करते नागा साधु वातावरण में एक अलग तरीके की ऊर्जा का संचार करते हैं, जिससे वातावरण गुलजार हो जाता है। हर हर महादेव, गंगा मैया की जय के जयकारे रह-रह कर आकाश गुंजायमान हो गया।