
लखनऊ : राजधानी में चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग विवाद गहराता जा रहा है। डीआरएम सहित आला अधिकारी महाकुंभ में व्यस्त हैं। ऐसे में पार्किंग विवाद के निस्तारण की समस्या कब समाप्त होगी, इसपर सवाल बना हुआ है।
सभी संबंधित अधिकारी अगले हफ्ते महाकुंभ से लखनऊ लौटेंगे। जिसके बाद पार्किंग के अतिरिक्त चारबाग स्टेशन अपग्रेडेशन की समीक्षा बैठक होगी। उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी की ओर से पार्किंग विवाद जांच के लिए समिति भी बनाई गई। इसकी रिपोर्ट भी समीक्षा में रखी जाएगी।
बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन पर पार्किंग विवाद कई हफ्तों से बना हुआ है। चारबाग स्टेशन आने पर उन्हें न्यूनतम 20 रुपये शुल्क देना पड़ रहा है। यहां से पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन पर कैबवे से जाने पर 60 रुपये शुल्क देना होता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते होने वाली बैठक में चारबाग के ठेकेदारों को भी बुलाया जाएगा।










