Mahakumbh Viral : कुंभ में यूट्यूबर की अब खैर नहीं, दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहें साधु

Mahakumbh Viral : इस बार प्रयागराज महाकुंभ में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें साधु बाबाओं ने कभी किसी पत्रकार तो कभी यूटूबर् की पिटाई कर दी। इनमें महाकाल गिरी बाबा का नाम भी चर्चा में हैं। इन्हें कुंभ में चिमटा वाले बाबा के नाम से जाना जा रहा हैं। इस बार कुंभ में ये बाबा अपने गुस्से के कारण ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। इन्होंने अब तक कई लोगों की अपने चिमटे से पिटाई कर दी है।

महाकाल गिरी बाबा को चिमटा वाले बाबा भी कहा जाता है। इन दिनों अपनी साधना और गुस्से के कारण वह चर्चा में हैं। बाबा पिछले 9 सालों से अपनी एक कठिन साधना में लीन हैं। जिसके कारण उनका एक हाथ पूरी तरह मुड़ चुका है और उंगलियों के नाखून बहुत बढ़ गए हैं। बाबा का कहना है कि यह सब उनके त्याग का हिस्सा है और अब वह इसे छोड़ नहीं सकते। महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में इस तरह की घटनाएं हमेशा चर्चा का विषय बन जाती हैं, जिससे बाबा की छवि पर भी असर पड़ता है।

चिमटे वाले बाबा यानी महाकाल गिरि बाबा चौबीसों घंटे एक झूले का सहारा लेकर ही खड़े रहते हैं। झूले पर खड़े होकर ही वो नित्य क्रिया करते हैं, ईश्वर की आराधना करते हैं। बाबा खड़े होकर ही फलाहार करते हैं और खड़े-खड़े ही नींद भी पूरी कर लेते हैं। इस तपस्या को खड़ेश्वरी तपस्या के रूप में जाना जाता है, जो कि एक हठ योग है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi