महाकुम्भ : सुबह से अब तक सोलह लाख श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी,स्नान जारी

महाकुम्भ नगर: महाकुंभ नगरी प्रयागराज में पावन संगम पर माँ गंगा और यमुना में गुरूवार सुबह आठ बजे तक कल्पवासी सहित कुल 16.98 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यावस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।

अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि पावन संगम घाट समेत सभी घाटों पर गुरूवार भोर से श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। मेला क्षेत्र में दस लाख से अधिक कल्पवासी और 6.98 लाख दूर दराज से आने वाले तीर्थयात्रियों ने संगम में डुबकी लगाई और श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र के सभी घाटों पर जल पुलिस के साथ अन्य पुलिस बल के जवान श्रद्धालुओं की समस्याओं का निदान करते हुए स्नान घाट तक पहुंचा रहें है और वापस जाने के मार्ग में मेला क्षेत्र के बाहर, स्टेशन और बस अड्डे पहुंचने का रास्ता बता रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन मेरठ में शहीद इंस्पेक्टर सुनील कुमार का अंतिम संस्कार किया गया। कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi