![](https://bhaskardigital.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-11T201311.471.jpg)
करछना, प्रयागराज। महाकुंभ, माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम में स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेल मंडल प्रबंधक श्री हिमांशु बडोनी ने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनके साथ जिला अपराध निरोधक समिति, प्रयागराज के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान श्री बडोनी ने रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, यात्री आश्रय स्थल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से संचालित किया जाए।
रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा, जल आपूर्ति, साफ-सफाई एवं चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है। प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई है, जिससे यात्रियों को उचित मार्गदर्शन मिल सके। विशेष ट्रेन संचालन एवं हेल्पडेस्क की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
इस निरीक्षण के दौरान जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यों ने रेलवे अधिकारियों को आवश्यक सुझाव भी दिए और यात्री सेवा में सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील करता है कि वे निर्धारित नियमों का पालन करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में रेलवे हेल्पलाइन या स्टेशन प्रशासन से संपर्क करे।