महाकुंभ: पुलिस के अभियान का नहीं दिखा असर, बेखौफ मनमानी तरीके से पैसे ऐंठने में लगे हैं बाइकर्स

  • दैनिक भास्कर के ग्राउंड रिपोर्ट से बाइकर्स में मचा हड़कंप

प्रयागराज। नैनी पुलिस की कार्यवाही का नहीं पड़ा असर, बेखौफ़ मनमाने तरीके से श्रद्धालुओं की मेहनत की कमाई ऐठने में लगे हुए है बाइकर्स, शनिवार को प्रयागराज की नैनी पुलिस ने अभियान चालकर 70 वाहन को सीज किया है।

जिसके बाद अगले दिन यानि रविवार को दैनिक भास्कर के संवाददाता राकेश गुप्ता ग्राउंड रिपोर्ट के लिए नैनी के चकदोंदी फ्लाइओवर के पास पहुचे, वहां देखा तो बाइकर्स का जमावड़ा लगा हुआ था, जैसे ही संवाददाता के हाथ में दैनिक भास्कर की माइक देखा तो वहां उपस्थित बाइकर्सो में हड़कंप मच गया।

कैमरे में उनका चेहरा ना आ जाए आनन फानन में अपनी बाइक छोड़ के भागने लगे। वही पास में मौजूद श्रद्धालुओं ने बताया की 2 से 3 किलो मीटर तक ले जाने के लिए 3 सौ से 12 सौ रूपये मांग रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन