महाकुम्भ : मौनी अमावस्या पर चलेंगी 400 से अधिक विशेष ट्रेनें, हर 4 मिनट में एक ट्रेन

  • रेल राज्यमंत्री ने प्रयागराज जंक्शन पर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

प्रयागराज। केंद्रीय राज्यमंत्री, रेल एवं जल शक्ति वी. सोमन्ना ने बुधवार को प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर महाकुम्भ के लिए किए गए व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने निरीक्षण के उपरांत मेला टॉवर में मीडिया कर्मियों से बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर रिकार्ड 148 विशेष ट्रेनें चलाई गईं। मौनी अमावस्या के दिन 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है एवं मौनी अमावस्या पर एक दिन पूर्व से दो दिन बाद तक कुल 400 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए कुम्भ विशेष ट्रेनें चलाने के लिए करीब 200 रेक उपलब्ध कराए गए हैं। महाकुम्भ के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं के लिए अन्य क्षेत्रीय रेलवे से 10,000 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है एवं स्टेशनों पर करीब 10,000 राजकीय रेलवे पुलिस एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।

वी. सोमन्ना ने यह भी कहा कि महाकुम्भ में राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के डबल इंजन ने अभूतपूर्व सुविधाएं उपलब्ध करायी हैं। विश्व स्तर का यह भव्य आयोजन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमन्त्री के कुशल नेतृत्व में आयोजित हो रहा है, जिसके लिए पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने रेल की अभूतपूर्व व्यवस्था के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी धन्यवाद दिया।

मीडिया द्वारा कर्नाटक के सबसे बड़े उत्सव पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्नाटक में दशहरा एक दिन का होता है और यहां दशहरा हर दिन मनाया जा रहा है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि स्टेशनों पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। महाकुम्भ के दौरान 3000 स्पेशल गाड़ियों सहित 13000 से अधिक रेलगाडियां चलायी जाएंगी। जबकि गत कुम्भ मेला में 7000 गाड़ियों का संचालन किया गया था।

वी. सोमन्ना ने प्रयागराज जंक्शन की सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए की गई तैयारियों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान रैपिड एक्शन टीम एवं क्विक रेस्पाॅस टीम और फायर फाईटिंग टीम के कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को परखा, और बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

उन्होंने 18 स्क्रीन से सुसज्जित सीसीटीवी कक्ष युक्त मेला टॉवर का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे उपेन्द्र चंद्र जोशी एवं मण्डल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt