महाकुंभ जाम का अन्नदाता पर असर : रवि की फसलों में उर्वरक खाद के लिए तरस रहें किसान

भास्कर ब्यूरो

प्रयागराज : करछना में महाकुंभ के बदौलत जाम के झाम में सरकारी समितियां पर उर्वरक की सप्लाई बंद होने के कारण रवि की बुवाई के बाद गेहूं एवं अन्य फसलों के उत्पादन पर खाद के बगैर बुरा असर पड़ा है। रवि की फसल की सिंचाई के बाद से जनवरी से खाद की आवक सहकारी समितियां पर तथा अन्य दुकानों पर बंद होने के कारण अन्नदाता बेहद परेशान है।

 जिनका फसलों पर पूरा असर पड़ रहा है सप्लाई की मात्रा न होने के कारण बड़े वाहन समितियों पर खाद लेकर नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे किसान बेहद परेशान हैं तथा अन्य   दुरुस्त से दुगने दाम पर खरीद कर फसलों को हरा-भरा बनाने में प्रयास करने के लिए जूझ रहे हैं किसान,महाकुंभ ने किसानो के फसलों पर एक ग्रहण बन गया है जिसके कारण उत्पादकता के साथ-साथ सभी फसलों पर रवि की बुवाई का असर पडा है।

खाद के बगैर प्रभावित है अन्नदाता किसान प्रयागराज क्षेत्र के गंगापार जमुनापार अन्य क्षेत्रीय इलाकों के मार्केट एवं सहकारी समितियां पर किसी भी प्रकार की कोई खाद्य उर्वरक न होने के कारण बेहद परेशानी से गुजर रहे हैं तथा अपनी फसलों की उत्पादकता कैसे मेंटेनेंस करें इसका कोई विकल्प नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन