महाकुम्भ: श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र फिर घोषित हुआ नो व्हीकल जोन

महाकुम्भ: प्रयागराज महाकुम्भ में निरन्तर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 15 फरवरी से 16 फरवरी तक नो व्हीकल जोन घोषित किया। इसके साथ ही यातायात के नियमों में बदलाव किया है। यह जानकारी शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को सुगम आवागमन एवं सुरक्षा के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में जोनल यातायात व्यवस्था लागू की गई है जो 15 एवं 16 फरवरी तक लागू रहेगी।

परेड मेला क्षेत्र से संगम मेला क्षेत्र की ओर आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों परेड क्षेत्र की तरफ बने संगम सहित अन्य स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे। झूंसी मेला क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों झूंसी की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे।

इसी तरह अरैल मेला क्षेत्र से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थी अरैल की तरफ बने स्नान घाटों पर स्नान कर सकेंगे।

सम्पूर्ण महाकुम्भ मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन लागू

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओ एवं स्नानार्थियों के लिए मेला पुलिस ने जारी किए गए वाहन पास के वाहन स्वामी भी निर्धारित ‘पार्किंग’ स्थलों पर अपने वाहनो को पार्क करेंगे एवं महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आकस्मिक सेवा एवं चिकित्सीय सेवा जैसे एम्बुलेंस एवं खाद्य व रसद के वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगे।

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों से अनुरोध है कि मेला पुलिस एवं प्रशासन व यातायात पुलिस के सुझावों का पालन करें एवं सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान के लिए मेला पुलिस का सहयोग करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर