महाकुम्भ: माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा, धार्मिक आस्था का अद्भुत दृश्य

महाकुम्भ: महाकुम्भ में माघ पूर्णिमा स्नान पर गंगा यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। मीडिया सेंटर द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार सुबह 08 बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है।

प्रयागराज के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के आने व डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से माघी पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाने आये श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन एवं आस्था को नमन किया गया।

संगम नोज पर पुष्प वर्षा कर रहे हेलीकाप्टर की श्रद्धालुओं ने फोटो भी खींची। स्नान कर रहे श्रद्धालु हाथ हिलाकर सरकार का आभार भी जता रहे थे। इससे पहले के अमृत स्नान पर्वों पर भी महाकुम्भ में आये श्रद्धालुओं पर सरकार की ओर से पुष्प वर्षा कराई गयी थी।

–मुख्यमंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों संग लगातार निगरानी भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने माघी पूर्णिमा पर एक्स पर लिखा कि ‘यह लोक-आस्था का अभिनंदन है, सनातन की शाश्वत चेतना का वंदन है। भारत की एकता व समता का सम्मान है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories