महाकुम्भ अमृत स्नान : 13 में से ये 10 अखाड़े करेंगे साधारण स्नान…

अखाडा परिसद ने अपना अमृत स्नान करने का निर्णय रद्द कर दिया है और यह एलान किया है की वह अब अमृत स्नान नहीं बल्कि साधारण स्नान करेंगे ,बता दे आपको की महाकुम्भ में भगदड़ मचने के बाद अखाडा परिसद ने यह बड़ा निर्णय लिया है ,बताते चलें कि 13 में 10 अखाड़ों ने अमृत स्नान के स्थान पर साधारण स्नान की घोषणा की है। तीन संन्यासी अखाड़ों ने स्नान से दूरी बनाने का निर्णय लिया है। संत समाज ने घटना के लिये मेला प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मृतकों की लिए संवेदना प्रकट की और उनके परिवार को सांत्वना दी। संत समाज ने श्रद्धालुओं से संयम बनाये रखने और अपने निकटवर्ती नदी में मौनी अमावस्या का स्नान करने की अपील की।

ये अखाड़े करेंगे अमृत स्नान
श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़ा, श्रीतपोनिधि पंचायती श्रीनिरंजनी अखाड़ा, श्रीपंचायती अखाड़ा आनंद, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच दिगंबर अनी अखाड़ा, अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी, श्रीपंचायती नया उदासीन अखाड़ा, श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण और श्रीपंचायती निर्मल अखाड़ा के साधु-संत साधारण स्नान करेंगे। मेला प्रशासन ने संत समाज के साधारण स्नान की तैयारी शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें