महाकुंभ: अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी, मुख्यमंत्री योगी का किया आभार प्रकट

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल और कर्मचारियों का किया आभार प्रकट 

कुंभनगर, प्रयागराज।  महाकुंभ प्रयागराज के पावन अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल और कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।

अक्षय कुमार ने कहा कि बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है, वह बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का भी धन्यवाद करता हूं।

गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 में देश-विदेश से श्रद्धालु, संतगण और विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां लगातार आ रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की  प्रशंसा हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर