
प्रयागराज । आस्था के आगे दूरी का पता नहीं चला महाकुंभ त्रिवेणी संगम स्नान करने के लिए आतुर आंध्र प्रदेश के महेश कुमार अपनी स्कूटी से 1500 किलोमीटर की दूरी तय करके महाकुंभ प्रयागराज में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा, और वह इतनी दूरी तय करने के बावजूद भी वह बहुत खुश एवं अपने आप को सुकून महसूस कर रहा था।
प्रयागराज के भीड़-भाड़ को देखते हुए श्रद्धालु रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाने को आंध्र प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,गुजरात जैसे प्रदेश से लोग अब बाइक का सहारा लेकर प्रयागराज पहुंच रहे हैं दूरी चाहे जितनी हो संगम में डुबकी लगाने को श्रद्धालू लालायित है ईस क्रम में आंध्र प्रदेश के महेश ने अपनी 1500 किलोमीटर की दुरी अपनी स्कूटी से तय कर ली है।