महाकुंभ मेें लिख रहा इतिहास, 39वें दिन सुबह 8 बजे तक 31.34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

प्रयागराज : महाकुम्भ में पतित पावनी मां गंगा, यमुना एवं अन्त: सलीला सरस्वती के पावन संगम में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का लगातार आगमन जारी है। शुक्रवार सुबह 08 बजे तक 31.34 से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रयागराज महाकुंभ अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि आस्था की डुबकी लगाने के लिए स्नानार्थियों एवं श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। शुक्रवार सुबह 08 बजे तक 31.34 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस के जवान, एनडीआरएफ, गोताखोर लगे हुए हैं। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरे से लगातार संगम के सभी घाटों की निगरानी की जा रही है।

प्रयागराज महाकुंभ में 144 वर्ष बाद ऐसे पुण्य पावन अवसर पर 20 फरवरी तक कुल 58.03 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए श्रद्धालुओं को घाट खाली करने के लिए लगातार अपील की जा रही है। सभी घाटों से स्नान कर चुके श्रद्धालुओं को सीटी बजाकर हटाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन