
महाकुंभ : प्रयागराज में रोजाना लाखों की संख्या में संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम पहुंच रहा है। महाकुंभ के 35वें दिन दोपहर 2 बजे तक 1.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई।
महाकुंभ में बढ़ रही भारी भीड़
अब प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। शिवरात्रि के दिन भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते प्रशासन ने प्रयागराज रूट के लिए अतिरिक्त बसों को तैनात कर दिया है। रेलवे नेे भी महाकुंभ के लिए अतिरिक्त ट्रेनें बढ़ा दी हैं। जिससे महाकुंभ जाने के लिए श्रद्धालुओं का बड़ा रेला बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के रूप में दिखाई दे रहे हैं।