महाकुंभ : श्रद्धालुओं की गाड़ियों की तेज रफ़्तार से 3 लोगों की मौत, 6 गंभीर घायल

प्रयागराज । महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और गाड़ियों की स्पीड से हंडिया तहसील क्षेत्र के सैदाबाद चौकी जहाँ पर मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई। श्रद्धालुओं की बढ़ती रफ्तार के चलते बढ़ी सड़क दुर्घटना। सैदाबाद चौकी क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन से अधिक  दुर्घटना हुई।वही तीन दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई व 06 घायल हुए।पहली दुर्घटना सैदाबाद चौकी क्षेत्र के गोसाई का पूरा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हुई व चार व्यक्ति घायल हुए।

मंगलवार सुबह लगभग 08 बजे अनियंत्रित कार की टक्कर महारास्ट्र के रहने वाली बेगू बेन पत्नी नाथा भाई(45) व बेगु बेन पत्नी सुरेश भाई (65)की मौत हो गई।वही दुर्घटना में अन्य चार लोग घायल हुए।दूसरी घटना ढोकरी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ।मंगलवार को लीला पुर कछार से वाराणसी के लिए जा रही श्रद्धालु की तेज रफ्तार कार ने ढोकरी गांव निवासी भगवान पुत्र मुरलीधर (50) वर्ष को टक्कर मार दी,दुर्घटना में व्यक्ति का एक पैर टूट गया।

तीसरी घटना भी सैदाबाद चौकी के बिंदा की है जहाँ पर तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से नाबालिग की हुई मौत।मंगलवार लगभग 11 बजे वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से 16 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई। बिंदा गांव निवासी राजेश कुशवाहा अपनी बच्ची के साथ पुवाल रख रहे थे,तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बच्ची की मौत व पिता घायल हुए।घटनाओं की सूचना पर मौके पर चौकी प्रभारी सैदाबाद अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन