महाकुंभ में छोड़ दी मोहमाया… 250 नागा सन्यासियों ने किया अपना पिंडदान

महाकुंभ : श्री पंचायती महानिर्वाणी में 250 नागा संन्यासियों ने पिंडदान कर मोहमाया का त्याग किया। अखाड़े की परम्परा के साथ सभी नागा संन्यासियों का दीक्षा संस्कार कराया गया।

सांसरिक मोह माया का त्याग करके 250 लोगों ने शनिवार को आजीवन अखाड़े के साथ सामाज की सेवा करने का संकल्प लिया। शुक्रवार को उनका मुंडन कराया गया और शनिवार को पतित पावनी मां गंगा में 108 बार डुबकी लगाई और धर्मध्वजा की पूजा कर सन्यास ग्रहण किया।

इसके बाद सभी नागा सन्यासियों का विजया हवन कराया गया। इसके साथ ही आजीवन अखाड़ा व सनातन धर्म की सेवा करने का बचन बध हुए। अखाड़े के सचिव श्री महंत यमुनापुरी ने बताया कि नागा संन्यासियों को अमृत स्नान से पूर्व दीक्षा दी जाएगी और अमृत स्नान में सबसे पहले नागा सन्यासी स्नान करेंगे, उसके बाद अखाड़े के अन्य संत स्नान करेंगे। नागा संन्यासी सनातन धर्म का प्रचार—प्रसार करने साथ ही रक्षक के रूप में आजीवन कार्य करतें है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन